नई दिल्ली। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत देश की ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां मंदी की चपेट में है। इस वजह से इन कंपनियों की कारों की अगस्त की सेल में डबल डिजिट की गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय ऑटो सेक्टर में इतिहास की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
मारुति सुजुकी की बिक्री में अगस्त माह में 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल अगस्त माह में कंपनी की 1,06,413 कार की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल इसी माह में बिक्री 147,700 यूनिट थी। वहीं टाटा मोटर्स में 58 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह होंडा इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की सेल में 51 और 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) कंपनी की अगस्त माह में कुल कार सेल 36,085 यूनिट रही। पिछले साल के यह आंकड़ा 48,324 यूनिट था। अगर घरेलू स्तर पर बात करें, तो कंपनी की सेल में 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,564 यूनिट रही।
यह आंकड़ा पिछले 45,373 था। इसी तरह होंडा कार इंडिया की अगस्त माह में घरेलू सेल 8291 यूनिट रही थी। पिछले साल इसी माह में यह सेल 17,020 थी। हुंडई मोटर्स की सेल में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में अगस्त माह में कंपनी की कुल 38,205 कार की बिक्री हुई। टोयोटा की अगस्त में 11,544 कार बिकी।
करीब 70 हजार कम वाहनों की बिक्री
अगर देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों की सेल में गिरावट की बात करें, तो पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल इसी माह में करीब 70 हजार कम वाहनों की बिक्री हुई है।