नई दिल्ली। Hyundai ने 20 अगस्त को अपनी नई कार Grand i10 NIOS लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है। Hyundai Grand i10 NIOS की टक्कर मारुति स्विफ्ट और फॉर्ड फिगो जैसी कारों से है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब कंपनी इस नई कार का CNG वेरियंट भी लाने की तैयारी कर रही है। सीएनजी वाली ग्रैंड आई10 नियोस को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।
ह्यूंदै की ग्रैंड आई10 कार पेट्रोल, डीजल और पेट्रोल-सीएनजी इंजन वेरियंट में उपलब्ध है। वहीं, नई कार ग्रैंड आई10 नियोस में पेट्रोल और डीलज इंजन के ऑप्शन हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आने वाले महीनों में ग्रैंड आई10 के डीजल इंजन और पेट्रोल-सीएनजी इंजन वेरियंट को बंद कर दिया जाएगा, यानी ग्रैंड आई10 सिर्फ पेट्रोल इंजन में मिलेगी। वहीं, नई कार, यानी ग्रैंड आई10 नियोस को कंपनी पेट्रोल-सीएनजी इंजन के साथ भी बाजार में उतारेगी।
ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 6,000 rpm पर 82 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 114 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका डीजल इंजन भी 1.2-लीटर का है, जो 4,000 rpm पर 74 bhp का पावर और 1,750-2,250 rpm पर 190 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ग्रैंड आई10 नियोस के सीएनजी वेरियंट में बीएस4 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन ग्रैंड आई10 के सीएनजी वेरियंट में उपलब्ध है। सीएनजी वर्जन में यह इंजन 65 bhp का पावर और 98 Nm टॉर्क जनरेट करता है।