नयी दिल्ली। वैश्विक घटनाक्रमों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। इस वजह से शुक्रवार को सोना 500 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर से नीचे आकर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। बृहस्पतिवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 40,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का विनिर्माताओं के कम उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 450 रुपये की हानि के साथ 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई।
इसके अलावा रुपये के मूल्य में सुधार के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आरंभिक कारोबार के समय शुक्रवार को रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 71.67 रुपये प्रति डॉलर हो गया था। रुपये के महंगा होने से सोने का आयात सस्ता हो गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव हानि के साथ 1,526.80 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी की कीमत तेजी के साथ 18.52 डॉलर प्रति औंस हो गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये घटकर 39,720 रुपये तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 520 रुपये घटकर 39,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव भी 100 रुपये घटकर 30,100 रुपये रह गया। चांदी हाजिर कीमत भी 450 रुपये घटकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 440 रुपये घटकर 46,790 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
कोटा सर्राफा
चांदी 46700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38350 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44730 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44960 रुपये प्रति तोला।