Bhool Bhulaiyaa 2 में कार्तिक के साथ ही होंगे अक्षय कुमार भी

0
965

मुंबई। ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ के पोस्टर के साथ ही इस फिल्म के लीड ऐक्टर कार्तिक आर्यन के किरदार का लुक भी सामने आ गया है, जिसे मिक्सड रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग अभी भी अक्षय कुमार को मूवी में देखने की इच्छा रख रहे हैं। इस सब के बीच अब मूवी के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अक्षय कुमार के ‘भूल भुलिया 2’ में होने को लेकर बयान दिया है।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अनीज बज्मी से सवाल किया गया था कि क्या ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ में अक्षय भी दिखाई देंगे, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनके लिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी होगी अगर अक्षय उनकी फिल्म का हिस्सा बनें।

बज्मी ने यह भी कहा कि उनका और अक्षय का संबंध काफी अच्छा है क्योंकि दोनों पहले ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि, ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ की स्टारकास्ट में सिर्फ अभी कार्तिक आर्यन का नाम और लुक ही सामने आया है। यह मूवी अगले साल रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का पहला पार्ट काफी हिट हुआ था। आज भी इसे लोग टीवी पर आ जाने पर देखना पसंद करते हैं।