नई दिल्ली।चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने अपनी Nex सीरीज के अगले डिवाइस (Nex 3) का स्केच ऑफिशली शेयर किया है। कंपनी ने इसके अलावा ग्लास पैनल की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें एक्सट्रीम कर्व देखने को मिल रहा है।
Nex के प्रॉडक्ट मैनेज ली जियांग ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर ग्लास की फोटो शेयर की थी और अब डिवाइस का स्केच भी उनके अकाउंट पर पहली बार दिखा है। डिवाइस से जुड़े कुछ लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं। सामने आए स्केच से पता चला है कि वीवो अपने डिग्री कर्व्ड किनारों वाले ग्लास को वॉटरफॉल कह रहा है।
यह हार्डवेयर वीवो की सिस्टर कंपनी ओप्पो के प्रोटोटाइप डिवाइस में पिछले महीने देखने को मिला। नए Nex डिवाइस के रियर पैनल पर एख गोलाकार सेटअप दिया गया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर दिख रहे हैं। यह सेटअप रिस्ट वॉच डिजाइन से इंस्पायर्ड दिखाया गया है। हालांकि, शेयर किए गए स्केच में डिवाइस का फ्रंट पैनल नहीं दिखाया गया है।
कंपनी लाएगी यूनीक हार्डवेयर
वीवो का पहला नेक्स स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला पहला डिवाइस था और पहली बार इस डिवाइस में ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिला था। वहीं, पिछले साल के अंत में लॉन्च हुआ दूसरा नेक्स डिजाइन ड्यूल डिस्प्ले एडिशन था और टेक्निकली अडवांस होने के चलते प्राइमरी डिवाइस के तौर पर यूजर्स के लिए थोड़ा अजीब भी था।
नए Nex से जुड़े लीक्स सामने आने के साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में भी हमेशा की तरह यूनीक हार्डवेयर लेकर आ सकती है। पिछले डिवाइस में कंपनी रियर कैमरा ग्लो रिंग भी लेकर आई थी।
डिवाइस हो सकता है कुछ खास
वीवो अपने फ्लैगशिप डिवाइस में हार्डवेयर के साथ अनोखे एक्सपेरिमेंट्स करता रहता है। वीवो ने पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर सबसे पहले अपने डिवाइस में इंट्रोड्यूस किए और लगभग सभी कंपनियां अब इन टेक्नॉलजी वाले डिवाइस लेकर आ रही हैं।
उदाहरण के लिए, नेक्स सीरीज के पिछले डिवाइस वीवो नेक्स ड्यूल डिस्प्ले एडिशन में दो स्क्रीन्स दी गई हैं, इनमें से एक फ्रंट में और एक पीछे की तरफ है। कंपनी ने कैमरा के मामले में भी बेहतरीन स्मार्टफोन मेकर्स को टक्कर दी है।