नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय टू वीलर निर्माता कंपनी बजाज और KTM एक हाई एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल पर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि KTM में बजाज का 48 फीसदी शेयर है। दोनों ब्रैंड्स बीते काफी समय से साथ में काम कर रहे हैं। अब जब सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर दे रही है तो ऐसे में दोनों ब्रैंड्स इलेक्ट्रिक टू वीलर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैं।
बजाज के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी दी। हालांकि इस बाइक के फीचर्स के बारे में शर्मा ने कोई अन्य जानकारी नहीं दी। KTM ने हाल ही में अपनी RC 125 बाइक भारत में लॉन्च की थी। इसके बाद कंपनी ने इस बाइक की डिलिवरी भी भारत में शुरू कर दी।
बाइक को 1.47 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में इस बाइक की टक्कर यामहा की YZF-R15 V3.0 से है। यामहा की इस बाइक की कीमत 1.39 लाख है। बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 300mm डिस्क सामने और 230mm डिस्क रियर में दिए गए हैं। KTM 125 Duke की तरह RC 125 में भी Bosch सिंगल चैनल ABS और रियर लिफ्ट मिटिगेशन (RLM) दिए गए हैं।
लॉन्चिंग के समय बजाज ऑटो लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट सुमित नारंग ने कहा था, ‘KTM मोटरसाइकल्स बनाने का उद्देश्य विनिंग परफॉर्मेंस और हैंडलिंग है। RC 125 भी मोटरसाइकल के शौकीनों को शानदार KTM अनुभव देगी। यह बाइक भी RC16 की तरह मोटो जीपी से लैस है।’
बाकी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ट्विन प्रोजक्टर हेडलैम्स के साथ डेटाइम रनिंग लैम्प्स और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिए गए हैं। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 157mm है। बाइक का वजन 154.2 किग्रा है। बाइक की डिजाइन KTM RC 390 से मिलती जुलती है।