रिचा-अक्षय खन्‍ना स्‍टारर सेक्‍शन 375 का ट्रेलर रिलीज

0
774

मुंबई। ऐक्‍ट्रस रिचा चड्ढा और ऐक्‍टर अक्षय खन्‍ना की आने वाली फिल्‍म ‘सेक्‍शन 375’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह कोर्टरूम ड्रामा काफी इंट्रेस्टिंग दिख रहा है।

‘क्या एक झूठ सारे सच को बर्बाद कर सकता है?’ यह एक सवाल ट्रेलर से सामने निकलकर आता है जिसमें रिचा प्रॉसिक्‍यूटर के तौर पर विक्‍टिम के लिए लड़ती नजर आती हैं। वहीं, अक्षय खन्‍ना आरोपी की वकालत करते दिखते हैं।

पीड़‍िता के किरदार में मीरा चोपड़ा हैं जबकि आरोपी का रोल राहुल भट्ट प्‍ले कर रहे हैं। 3 मिनट के ट्रेलर में कुछ ऐसे विजुअल्‍स और डायलॉग्‍स हैं जो कि सिस्‍टम को लेकर नाराजगी को बयां करते हैं।

बता दें, डायरेक्‍टर अजय बहल की यह फिल्‍म 13 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल’ भी रिलीज हो रही है।