कोटा। जीएसटीके विरोध में कपड़ा कारोबार गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। व्यापारियों ने न्यू क्लॉथ मार्केट के सामने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया और रैली निकाली। आज व्यापारी मानव श्रृंखला बनाएंगे। जिले की करीब 2000 दुकानें बंद रहीं।कपड़ा व्यापार संघर्ष समिति के सदस्य कपड़ा व्यापार अध्यक्ष तेजेंद्र पालसिंह के नेतृत्व न्यू क्लॉथ मार्केट के सामने एकत्र हुए और वहां अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया।
व्यापारियों ने रैली निकाली जो जीएम प्लाजा, जवाहर मार्केट, मोहन टॉकीज रोड होते हुए सब्जीमंडी चौराहे पर पहुंची। वहां प्रदेशाध्यक्ष गिर्राज न्याती ने व्यापारियों को आंदोलन की जानकारी दी। न्याती ने बताया कि मार्केट शुक्रवार को भी बंद रहेगा। सूरत में हुए लाठीचार्ज के लिए केंद्रीय मंत्री सूरत पहुंच चुके हैं। वे व्यापारियों से बात करेंगे और जीएसटी को लेकर इसमें कोई हल निकलने की उम्मीद है। इसके चलते आंदोलन का भी शुक्रवार को निर्णय होगा। इसके बाद ही आगे की रणनीति तय होगी।