बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 37,000 के पार, निफ़्टी में सुधार

0
1184

मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को भी बढ़त के साथ खुला, लेकिन कारोबार के कुछ ही मिनटों में लाल निशान पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 48.42 अंकों की बढ़त के साथ 37,025 पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी का 9.85 अंक जोड़कर 10,958 पर खुला। हालांकि कुछ ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट दर्ज होने लगी।

बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 9:40 के आसपास यस बैंक (3.81%), हीरो मोटोकॉर्प (1.71%), इंडसइंड बैंक (1.49%), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.17%), इन्फोसिस (0.88%) के शेयर मुनाफे में दिखाई दिए। वहीं टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, कोटक बैंक, ऐक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में घाटे में देखे गए।

निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में सिप्ला (0.44%), यस बैंक (0.23%), टेक महिंद्रा (0.21%), हीरो मोटो कॉर्प (0.18%), हिन्दुस्तान यूनीलिवर (0.17%) के शेयर्स फायदे में दिखाई दिए, जबकि बीपीसीएल, टाइटन, टाटा स्टील, रिलायंस, वेदांता लिमिटेड के शयरों में गिरावट देखने को मिली।

मंगलवार को सेंसेक्स 277 अंक चढ़कर 36,976.85 पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.65 अंक जोड़कर 10,948.25 पॉइंट्स पर बंद हुआ था। मंगलवार को अमेरिका द्वारा चीन को करंसी मैनिपुलेटर घोषित किए जाने के बाद से आशंका जताई जा रही थी कि दुनियाभर के शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।