नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर की वजह से अमेरिका समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस गिरावट से दुनिया के 500 अमीरों की कुल दौलत 8.19 लाख करोड़ रुपये (117 अरब डॉलर) कम हो गई। देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को 16,800 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) का नुकसान हुआ।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजॉस ने सबसे ज्यादा रुपये गंवाए। फिर भी 110 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में शामिल 21 अरबपतियों के शेयरों की कीमत में सोमवार को 1 अरब डॉलर से 3.4 अरब डॉलर तक की गिरावट आई।
इस इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 18वें नंबर पर हैं। उनकी मौजूदा दौलत 3.14 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 44.8 अरब डॉलर है। अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं।