नई दिल्ली। पीएमओ और वित्त मंत्रालय के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लगाए गए सरचार्ज पर पुनर्विचार करने की खबरों से निवेशकों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। लिवाली के दम पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 99 अंकों की तेजी के साथ 37,118 अंकों पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 10,997 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में ऑटो, आईटी, टेक और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल रहा।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में जेपी एसोसिएट्स 9.95 फीसदी, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 7.33 फीसदी, रिलायंस पावर 6.82 फीसदी, एचसीसी 6.79 फीसदी, सेंट्रम 6.44 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में भारती एयरटेल 6.99 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.88 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.53 फीसदी, बजाज ऑटो 2.48 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.47 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में केयर रेटिंग 19.97 फीसदी, जेके टायर 13.95 फीसदी, कैफे कॉफी डे 9.96 फीसदी, मैग्मा 9.83 फीसदी, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड 7.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.61 फीसदी, टाटा स्टील 2.99 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.90 फीसदी, कोल इंडिया 2.74 फीसदी, विप्रो 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।