नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से एक बार फिर चीनी सामान पर 10 फीसदी टैरिफ शुल्क लगाने के ऐलान के बाद एशियाई और अमेरिकी बाजारों में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224 अंकों की गिरावट के साथ 36794 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 10,924 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे 281 अंकों की गिरावट के साथ 36,737 अंकों पर और निफ्टी 93 अंकों की गिरावट के साथ 10,886 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में टेलीकॉम और टेक सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में केआरबीएल, एचसीसी, आईएफसीआई, सियांट लिमिटेड, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में मारुति सुजुकी, विप्रो, भारती इंफ्राटेल, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जेक टायर, कैफे कॉफी डे, केयर रेटिंग, मैग्मा, चोला मंडलम के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में वीईडीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को के शेयरों में मंदी का माहौल है।