सेंसेक्स-निफ्टी खुलने के कुछ देर बाद ही लाल निशान पर पहुंचे

0
1098

मुंबई।सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 61.14 अंक ऊपर 37,943.93 पर खुला और एनएसई निफ्टी 23.20 पॉइट्स जोड़कर 11307.50 पर खुला। हालांकि जल्द ही बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 61 अंक नीचे 37,820 के आसपास कारोबर कर रहा था, जबकि निफ्टी 41 पॉइंट्स नीचे 11,243 पर दिखाई दे रहा था।

सुबह 9 बजकर 45 मिनट के आसपास बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स के जो शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे उनमें आईसीआईसीआई बैंक (3.79 फीसदी), एचसीएल टेक (1.48), टीसीएस (1.32), टेक महिंद्रा (1.17) और इन्फोसिस (0.86 ) सबसे आगे रहे। कंपनियों के प्रदर्शन पर तिमाही नतीजों का असर देखने को मिल रहा है।

वहीं गिरावट वाले शेयरों में सबसे ऊपर ऑटो कंपनियों के शेयर रहे। इनमें बजाज ऑटो (4.30), हीरो मोटोकॉर्प (3.22), मारुति (2.92) और टाटा मोटर्स (1.97) शामिल हैं। इसके अलावा वेदांता (3.38) में भी 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिखाई दी।

निफ्टी के जो शेयर शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करते नजर आए, उनमें आईसीआईसीआई बैंक (3.70 फीसदी), एचसीएल टेक (1.55 फीसदी), टीसीएस (1.24 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.13 फीसदी) और इन्फोसिस (1.02) प्रमुख रहे।

वहीं, शुरुआती कारोबार में गिरने वाले शेयरों में जो शेयर सबसे आगे रहे उनमें इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस (8.62), बजाज ऑटो (4.35 फीसदी), वेदांता (3.41 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.14 फीसदी) और मारुति (3.05 फीसदी) शामिल हैं।

बीते सप्ताह बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन से कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था, जिसके साथ ही लगातार छह सत्रों की गिरावट पर ब्रेक लग गया था।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 51.81 अंकों (0.14%) की तेजी के साथ 37,882.79 पर बंद हुआ था और निफ्टी 32.15 अंकों (0.29%) की मजबूती के साथ 11,284.30 पर बंद हुआ था।