नई दिल्ली। गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2 (Asus Rog Phone II) को लॉन्च कर दिया गया है। इस एडिशन की कीमत पिछले एडिशन से कम है। अभी यह फोन सिर्फ चीन में अवेलेबल है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।यह फोन PUBG के मेकर Tencent से भी कस्टमाइज्ड है। यह फोन खासतैर पर गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए बनाया गया है।
कीमत इस फोन की चीन में शुरुआती कीमत 3499 युआन यानी लगभग 35,000 रुपये है। फोन के 12GB रैम वेरियंट की कीमत 5,999 युआन यानी लगभग 60,000 रुपये है। भारत में ऑरिजनल Asus Rog Phone की कीमत 69,999 रुपये है। यह कीमत फोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की है। कंपनी इस इस फोन का एक और सुपीरियर मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत 80,000 रुपये हो सकती है।
Asus Rog Phone II की खूबियां
बात करें अगर इस फोन के फीचर्स की तो Asus Rog Phone II 120Hz ऐमोलेड स्क्रीन के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। अभी तक लॉन्च हुए फोन को अधिकतम 90Hz ऐमोलेड स्क्रीन के साथ देखा गया है, जिसमें वनप्लस 7 प्रो और ROG फोन शामिल हैं। फोन में 6.59 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। बिना नॉच के आने वाले इस फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो कि एचडीआर 10 कॉन्टेंट सपॉर्ट करता है।
स्नैपड्रैगन 855+प्रोसेसर
आसुस ROG फोन 2 में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो वैसे तो स्नैपड्रैगन 855 के जैसे ही है लेकिन इसके सीपीयू की क्लॉक स्पीड उससे ज्यादा है। स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर पर चलने वाला भी यह पहला फोन है।
6,000mAh बैटरी
ROG फोन 2 के बैक में 48 मेगापिक्सल IMX586 सोनी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का वाइट-एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि 6000mAh बैटरी के साथ आने वाला भी यह दुनिया का पहला फोन है, जो कि 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है।