नई दिल्ली। विदेशी बिकवाली के कारण बैंकिंग सेक्टर पर बने दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 305 अंकों की गिरावट के साथ 38,031 अंकों पर बंद हुआ।
यह सेंसेक्स का 17 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82 अंकों की गिरावट के साथ 11,337 अंकों पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में बैंकिंग सेक्टर के शेयर 476 अंकों की गिरावट के साथ 32,987 अंकों पर बंद हुए।
फाइनेंस सेक्टर भी इस दबाव के कारण 147 अंकों की गिरावट के साथ 6318 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयर 143 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त दिखी। सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी बैंकिंग सेक्टर के शेयर 495 अंकों की गिरावट के साथ 29,275 अंकों पर बंद हुए।
निफ्टी में प्राइवेट बैंकों के शेयरों पर ज्यादा दबाव दिखा और यह 250 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि पीएसयू बैंकों के शेयरों में 19 अंकों की गिरावट रही। फाइनेंस कंपनियों के शेयर 340 अंक गिरकर 13,983 अंकों पर बंद हुए। निफ्टी में एफएमसीजी सेक्टर में भी 304 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में यस बैंक 9.43 फीसदी, अवंती फीड्स लिमिटेड 6.45 फीसदी, डिश टीवी 5.71 फीसदी, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड 5.56 फीसदी, कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड 5.50 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में टाटा मोटर्स 0.84 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 0.82 फीसदी, वीईडीएल 0.71 फीसदी, यस बैंक 0.54 फीसदी, ओएनजीसी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड 8.16 फीसदी, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड 7.98 फीसदी, जस्ट डायल लिमिटेड 7.35 फीसदी, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव लिमिटेड 6.87 फीसदी, वी मार्ट रिटेल लिमिटेड 6.46 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में बजाज फाइनेंस 1.47 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.36 फीसदी, बीपीसीएल 1.13 फीसदी, एचडीएफसी 0.94 फीसदी, आईओसी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।