Kia Seltos SUV साउथ कोरिया में लॉन्च, भारत में क्या होगी कीमत, जानिए

0
1481

नई दिल्ली। Kia Motors की बहुप्रतीक्षित Seltos एसयूवी 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। इससे पहले कंपनी ने अपने घरेलू बाजार साउथ कोरिया में इसे लॉन्च कर दिया है। साउथ कोरिया में Kia Seltos की कीमत 19.29 मिलियन से 26.36 मिलियन कोरियन करेंसी (KRW) यानी करीब 11.30 लाख से 15.44 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में सेल्टॉस की शुरुआती कीमत साउथ कोरिया से कम यानी करीब 11 लाख रुपये हो सकती है। ऐसा सेल्टॉस के कोरियन और भारतीय मॉडल्स के बीच फर्क की वजह से होने की उम्मीद है।

सेल्टॉस के कोरियन मॉडल में इंजन के तीन विकल्प हैं, जिनमें 175 bhp पावर वाला 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI इंजन, 147 bhp पावर वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 134 bhp पावर वाला 1.6-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।

भारत में भी सेल्टॉस तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इंजन के लिहाज से देखें, तो भारतीय बाजार में आने वाली सेल्टॉस के इंजन साउथ कोरिया वाली सेल्टॉस से कम कपैसिटी के हैं। इस वजह से एसयूवी की कीमत भी भारत में कुछ कम रहने की उम्मीद है।

भारत में किआ सेल्टॉस 4 अलग-अलग गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगी। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं।

सेल्टॉस से किआ मोटर्स की भारतीय बाजार में एंट्री
साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स सेल्टॉस एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री कर रही है। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी। कंपनी ने शानदार लुक के साथ इस एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है। सेल्टॉस में दिया गया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम UVO कनेक्ट सिस्टम से लैस है। इससे कार हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहेगी।

इस कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी में 5 कैटिगरी (नेविगेश, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स से आपको लाइव लोकेशन टैक करने और कार के फीचर्स बाहर से कंट्रोल करने समेत कई सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा एसयूवी में 7-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और स्मार्ट एयर प्यूरिफायर जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।