जेसीरेट वीक मस्ती : रेम्प पर बिखेरा जलवा, नृत्य ने बांधा समां

0
1032

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार द्वारा आयोजित मस्ती 2019 के अंतर्गत शनिवार को दूसरे दिन होटल ली अमर में थीम-ट्वीन-थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम निदेशक पूनम आर्य व अनुप्रिया बंसल ने बताया कि थीम-ट्वीन-थीम दो दो महिलाओं ने एक जैसी ड्रेस रेम्प वाक तथा डांस किया।

कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट मिसेज इंडिया राॅयल ब्यूटी 2019 की शैव्या गौतम महेश्वरी, अंजू कासलीवाल थी। कार्यक्रम कोर्डिनेटर किरण जैन, संगीता रावकां, शिल्पा पोकरा ने बताया कि थीम-ट्वीन-थीम में मेघा जैन प्रथम व साधना शर्मा द्वितीय तथा प्रियंका गंगवाल व निशा बघेरिया तृतीय रहीं। वहीं स्वीटी जैन व रेशु जैन विजेता रही। सेल्फी कॉन्टेस्ट में प्रियंका गंगवाल व अमृता गोयल विजेता रही। इनको शैव्या गौतम महेश्वरी व अंजू कासलीवाल ने पुरस्कार देकर नवाजा।

संस्था की चेयरपर्सन श्वेता जैन व सचिव वंदना जैन ने बताया कि जेसीरेट वीक के अंतिम दिन रविवार को अग्रवाल सेवा सदन में स्टार जेसीरेट द्वारा कल्चर नाइट का आयोजन होगा। जिसमें महिलाओं द्वारा कलर्स ऑफ डांस प्रस्तुत किए जाएंगे तथा कपल जेम होंगे। इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन सुनीता गोयल, कल्पना चित्तौडा, दीपा बाकलीवाल, अनामिका गुप्ता, ममता शर्मा, स्वीटी जैन, स्वाति जैन, पूजा बंसल, अल्का जैन, मोनिका जैन उपस्थित थे।