राजस्थान बजट : 10 करोड़ की लागत से बनेगा कैरियर काउंसलिंग सेंटर

0
777

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने अपना पहला बजट बुधवार को विधानसभा में पेश किया। सीएम गहलोत ने बजट में कई घोषणाएं की। सीएम ने जयपुर शहर को भिक्षामुक्त शहर बनाने की घोषणा के साथ ही 10 करोड़ की लागत से यहां करियर कॉउंसलिंग सेंटर बनाने की घोषणा की। 75 हजार नई भर्तियों की घोषणा भी की है। किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए गहलोत ने ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग के लिए 1000 करोड़ के किसान कल्याण कोष बनाने की घोषणा की है।

बजट हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना शुरू होगी
  • अलवर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खुलेगा
  • मदरसों में स्मार्ट क्लास के लिए 10 करोड़ की योजना
  • जयपुर में 10 करोड़ की लागत से कैरियर काउंसलिंग सेंटर बनेगा
  • सागवाड़ा व उदयपुर में दो उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर खुलेंगे
  • कक्षा 6 से 12 की स्कूली शिक्षा में आत्मरक्षा पाठ्यक्रम अनिवार्य होगा
  • राज्य के लिए बनाई जाएगी नवीन शिक्षा नीति
  • शाला विकास के लिए 1581 करोड़ खर्च होंगे
  • 50 नए प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे
  • 14 हजार से ज्यादा कक्षाएं, प्रयोगशालाएं बनेंगे, नवीनीकरण होगा – 1 हजार 581 करोड़ खर्च
  • 500 सैकंड्री स्कूल हायर सैंकड्री में क्रमोन्नत होंगे
  • शराब बंदी के लिए प्राण त्याग करने वाले गुरुचरण छाबड़ा की स्मृति में कॉलेज का नाम
  • सभी वंचित उपखंड मुख्यालयों पर चरणपबद्ध ढंग से कॉलेज खोलेंगे
  • सूरतगढ़ कॉलेज का नाम गुरुचरण छाबड़ा की स्मृति में रखा जाएगा
  • शराबबंदी आंदोलन में अनशन के दौरान हुआ था निधन
  • 18 भवनविहिन कॉलेजों के नए भवन बनेंगे
  • सरकार लाएगी बौद्धिक संपदा नीति
  • इस साल 25 हजार युवा योजना से लाभान्वित होंगे
  • एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा
  • 75 हजार पदों पर भर्तियां करेंगी सरकार
  • चिकित्सा विभाग में होंगी 15 हजार भर्तियां
  • रेवेन्यू में 4486, शिक्षा 21600 पदों में भर्ती
  • फोरेस्ट में 1474 पदों पर भर्ती
  • ग्रामीण विकास, पंचायतीराज में 5160 पद
  • यूथ मोटिवेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा
  • राजस्थान में आईटी और ई कॉमर्स को और प्रबल मनाया जाएगा