बजट के बाद बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिरा

0
1465

मुंबई।मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट आने के बाद से घरलेू शेयर बजार में हाहाकर मचा है। शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद सोमवार को भी शेयर बाजार में मातम कायम है। मायूसी का आलम यह है कि 11:30 बजे तक सेंसेक्स 621.60 अंक (1.57%) टूटकर 38,891.79 जबकि निफ्टी 191.10 अंक (1.62%) कमजोर होकर 11,620.05 पर फिसल गया। शुक्रवार से अब तक सेंसेक्स अब तक 1098.61 अंक टूट चुका है जबकि निफ्टी में 344.70 अंक की गिरावट आ चुकी है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 11.45 बजे पिछले सत्र से 581.21 अंकों यानी 1.30 फीसदी लुढ़ककर 38,932.18 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिरकर 38,999.50 पर आ गया जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 39,476.38 पर खुला था।

निफ्टी में 186 अंकों की गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 186.85 अंकों यानी 1.56 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,624.30 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी 11,647.75 तक लुढ़का। सत्र के आरंभ में निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले कमजोरी के साथ 11,770.40 पर खुला और 11,771.90 तक उठा मगर, बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण सूचकांक लुढ़क गया।

अमेरिकी जॉब डाटा का दिखा असर
मेरिका में पिछले सप्ताह जॉब डॉटा मजबूत आने से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने से एशिया बाजारों में नकरात्मक रुझान रहा। इसके अलावा, पिछले सप्ताह शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आम बजट 2019-20 के प्रावधानों को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार है, जिससे शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान देखने को मिला।

शेयर बायबैक पर टैक्स से निवेशकों में निराशा
बाजार के जानकार बताते हैं कि खासतौर से सरकार द्वारा शेयर बायबैक पर कर लगाने और सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने की घोषणा से घरेलू निवेशकों में निराशा का माहौल बना है।