आर्थिक सर्वे पर बाजार का मिला-जुला रुख, सेंसेक्स 69 अंक चढ़ा

0
742

नई दिल्ली। वित्त मंत्री की ओर से पेश किए गए आर्थिक सर्वे का शेयर बाजार का मिला-जुला रुख दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.81 अंकों की तेजी के साथ 39,908 अंकों पर जाकर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 11,946 अंकों पर जाकर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
गुरुवार को सेंसेक्स में मामूली तेजी देखी गई। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंस, टेलीकॉम, पीएसयू, आईटी, टेक जैसे प्रमुख शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर जैसे सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में भी सेंसेक्स जैसा हाल रहा और बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी सेक्टर के शेयर हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में कॉरपोरेशन बैंक 8.41 फीसदी, यूपीएल 6.94 फीसदी, आईआईएफएल 6.63 फीसदी, जैन इरिगेशन सिस्ट्म्स लिमिटेड 6.23 फीसदी, इंडियन ओवरसीज बैंक 5.12 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 7.50 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 3.99 फीसदी, आईटीसी 1.22 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 1.19 फीसदी, ग्रॉसिम 1.11 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में क्वैस कॉरपोरेशन लिमिटेड 13.77 फीसदी, थॉमस कुक 9.10 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 4.94 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक लिमिटेड 4.73 फीसदी, पीरामल एंटप्राइजेज लिमिटेड 3.96 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में आयशर ट्रैक्टर 2.74 फीसदी, गेल 1.91 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.44 फीसदी, वीईडीएल 1.37 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।