नई दिल्ली।चीन की कंपनी शाओमी ने आज Mi CC9 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने चीन में आज Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 मेतू कस्टम एडिशन से पर्दा उठाया। नए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट और 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी कई खूबियां दी गई हैं। जानें तीनों फोन की खूबियां और कीमत…
चीन में सीसी9 के 6जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 18,000 रुपये) और इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 20,000 रुपये) रखी गई है।
वहीं, Mi CC9e के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 युआन (करीब 13,000 रुपये), 6 जीबी रैम +64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) और 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,000 रुपये) है। बात की जाए, Mi CC9 मेतू कस्टम एडिशन की तो 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गईहै। इसकी कीमत 2,599 युआन (करीब 26,000 रुपये) रखी गई है।
Mi CC9 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरे की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+8MP+2MP) सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो कि मीमोजी शूटिंग, फेस रिकग्निशन, एआई स्मार्ट ब्यूटीएआई पोर्ट्रेट मोड, 3डी ब्यूटी, फ्रंट पनोरमा, गेस्चर फोटो जैसे फीचर्स से लैस है। फोन में 4,030 एमएएच की बैटरी है, जो 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
शाओमी Mi CC9e स्मार्टफोन में 6.08 इंच का एचडी+ ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1560 पिक्सल है। स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन को 4जीबी/64 जीबी और 6जीबी/128जीबी ऑप्शन में पेश किया गया है जिसकी मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए सभी फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं। Mi CC9 मेतू कस्टम एडिशन की तो रैम, स्टोरेज और कलर वेरियंट को छोड़कर यह फोन पूरी तरह से Mi CC9 के जैसा ही है। फोन को 8जीबी रैम वेरियंट में पेश किया गया है जिसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB है।