सेंसेक्स 129 अंक उछल कर 39,816 पर बंद, निफ्टी 11910 के पार

0
1375

नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों के बाद आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में शेयरों में आई तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129 अंकों की तेजी के साथ 39,816 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 11,910 अंकों पर बंद हुआ।

मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स में आईटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। आईटी सेक्टर के शेयर 130 अंकों की तेजी के साथ 15,785 अंकों पर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर 161 अंकों की तेजी के साथ 14,714 अंकों पर बंद हुए।

इसके अलावा मेटल, टेक, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, ऑटो, टेलीकॉम, फाइनेंस, पीएसयू, सीपीएसई सेक्टर के शेयरों में भी तेजी रही। निफ्टी में ऑटो, फाइनेंस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल के शेयर हरे और बैंक, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी सेक्टर के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में अडानी ग्रीन 10.21 फीसदी, अडानी पावर 6.80 फीसदी, आईपीसीए लैब्स 5.41 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 5.25 फीसदी, मनपसंद बेवरेजेस 4.97 फीसदी की तेजी के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 8.37 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 4.06 फीसदी, बजाज ऑटो 3.11 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.11 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.65 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में गोदरेज प्रॉपर्टीज 13.14 फीसदी, यस बैंक 8.20 फीसदी, क्वैस कॉरपोरेशन लिमिटेड 6.44 फीसदी, इलाहाबाद बैंक 5.80 फीसदी, सिंडीकेट बैंक 4.95 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में बीपीसीएल 4.10 फीसदी, ओएनजीसी 3.87 फीसदी, आईओसी 2.44 फीसदी, कोल इंडिया 1.79 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।