बैंकिंग-ऑटो सेक्टर में लिवाली से सेंसेक्स 291 अंक उछला, निफ्टी 11,865 पर बंद

0
943

नई दिल्ली। कंपनियों के तिमाही नतीजों और ब्याज दरों में कमी के बाद ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में छाई लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 291 अंकों की तेजी के साथ 39,686 अंकों पर जाकर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 76 अंकों के उछाल के साथ 11,865 अंकों पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स में ऑटो सेक्टर के शेयर 220 अंकों और बैंकिंग सेक्टर के शेयर 242 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में अडानी पावर 18.52 फीसदी, वाबाग 11.36 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज 9.48 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 8.39 फीसदी, रिलैक्सो 7.27 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में इंड्सइंड बैंक 0.67 फीसदी, एलएंडटी 0.43 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.43 फीसदी, यूपीएल 0.38 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 0.35 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में थॉमस कुक 5.94 फीसदी, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड 5.44 फीसदी, जैन इरिगेशन सिस्ट्म्स लिमिटेड 5.04 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 4.94 फीसदी, इंडियाबुल्स इंटिग्रेटिड सर्विसेज 4.91 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 0.50 फीसदी, पावरग्रिड 0.48 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 0.28 फीसदी, सिप्ला 0.25 फीसदी, टाइटन 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।