नई दिल्ली। सैमसंग का बजट स्मार्टफोन Galaxy M10 घटी हुई कीमत के साथ ऐमजॉन पर उपलब्ध है। 2जीबी/3जीबी रैम और 16जीबी/32जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन दो कलर ऑप्शन चारकोल ब्लैक और ओशन ब्लू में खरीदा जा सकता है।
8,190 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुए इस फोन के 2जीबी रैम +16जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन और सैमसंग की वेबसाइट से 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन का 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वाला टॉप-एंड वेरियंट 1,000 रुपये की छूट के बाद 7,990 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 के स्पेसिफिकेशन्स
गेलेक्सी एम10 में 90% सक्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.22 इंच का एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। 512जीबी की एक्सपैंडेबल मेमरी के साथ आने वाले इस फोन में सैमसंग का Exynos 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 पर बेस्ड सैमसंग एक्पीरियंस 9.5 UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
ड्यूल नैनो सिम का4ड स्लॉट के साथ आने वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
एचडी कॉन्टेंट देखने के लिए गैलेक्सी एम10 Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,400mAh की बैटरी दी गई है। फोन में मौजूद सेंसर्स की बात करें तो इसमें आपको प्रॉक्सिमिटी सेंसर, वर्चुअल लाइट सेंसर और ऐक्सेलेरोमीटर सेंसर मिलेंगे। सैमसंग अपने इस डिवाइस पर एक साल की मैन्युफैक्चरर वॉरंटी और बैटरी समेत इन-बॉक्स ऐक्सेसरीज पर 6 महीने की वॉरंटी दे रहा है।