OnePlus 7 Pro करीब 5,800 सस्ता, जानिए नई कीमत

0
1369

नई दिल्ली। वनप्लस 7 प्रो की कीमत में कटौती कर दी गई है। कीमत में यह कटौती कनाडा में की गई है, जिसके बाद यहां वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन को करीब 5,800 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि जिनलोगों ने भी मौजूदा कीमत पर इस फोन को खरीदा है, उन्हें घटी हुई कीमत के हिसाब से उनके एक्स्ट्रा पैसे वापस भी दिए जा रहे हैं।

वनप्लस 7 प्रो के बेस मॉडल यानी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CAD999 (करीब 52,478 रुपये) से घटाकर CAD899 (करीब 47,225 रुपये) कर दी गई है। वहीं, इसके 8GB/256GB और 12GB/256GB मॉडल में CAD110 (करीब 5,778 रुपये) की कटौती की गई है, जिसके बाद 8GB रैम वाला वेरियंट अब CAD939 (करीब 49,327 रुपये) और 12GB मॉडल अब CAD1,009 (करीब 53,004 रुपये) में उपलब्ध है।

कनाडा में वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट से ग्राहक नई कीमत पर इस फोन को खरीद सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि कीमत में यह कटौती किसी लिमिटेड समय के लिए नहीं, बल्कि पर्मानेंट है। इतना ही नहीं, कंपनी ने यह भी कहा है कि जिनलोगों ने 17 मई से 28 जून के बीच इस फोन को खरीदा है उन्हें नई कीमत और पुरानी कीमत के बीच का डिफरेंस रिफंड कर दिया जाएगा। रिफंड के लिए ग्राहकों को वनप्लस की ओर से ईमेल भेजा जाएगा। कनाडा में वनप्लस की कीमत में यह कटौती क्यों की गई है फिलहाल इस बारे में कोई जानाकरी नहीं दी गई है।

OnePlus 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 3120×1440 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर चलने वाले इस फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। UFS 3.0 मेमरी के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। फोन लिक्विड कूलिंग सिस्टम से लैस है जो फोन के टेंपरेचर को कंट्रोल करेगा। वनप्लस 7 प्रो को 6GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरियंट और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है।

बात की जाए कैमरे की तो वनप्लस 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में OIS, EIS, 7P लेंस और f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। फोन का पावर देने के लिए वनप्लस 7 प्रो में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो वार्प चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

भारत में क्या है वनप्लस 7 प्रो की कीमत
वनप्लस प्रो को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल यानी 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है।