नई दिल्ली। दिनभर के कारोबार में निवेशकों के मिलेजुले रुख के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.67 अंकों की गिरावट के साथ 39586 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 6 अंकों की गिरावट के साथ 11,850 अंकों से नीचे गिरकर 11,841 अंकों पर बंद हुआ
ये रहा सेंसेक्स का हाल
गुरुवार को सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान में हुई। दोपहर दो बजे तक कारोबार हरे निशान में चलता रहा लेकिन अचानक यह लाल निशान में पहुंच गया। इसके बाद कारोबार में फिर तेजी आई और बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, अंतिम 15 मिनट में छाई बिकवाली के कारण अंतत सेंसेक्स 5.67 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स में ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई और यह 203 अंकों की तेजी के साथ 18,008 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 171 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में 174 अंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में 45 अंकों की तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स में मेटल, पावर, टेक, आईटी, एनर्जी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, प्राइवेट बैंकों के शेयर हरे और एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंकों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड 14.87 फीसदी, डीबीएल 8.84 फीसदी, एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड 6.59 फीसदी, टीएनपीएल 6.33 फीसदी, हेग 5.29 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में टाटा मोटर्स 2.48 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.32 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.07 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.71 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.62 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स 10 फीसदी, आईएफसीआई 7 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 5.97 फीसदी, वॉक फार्मा 5.73 फीसदी, जैन इरिगेशन सिस्ट्म्स लिमिटेड 5.15 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में टेक महिंद्रा 2.10 फीसदी, यूपीएल 1.62 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.57 फीसदी, रिलायंस इंड्स्ट्रीज 1.40 फीसदी, हिंडाल्को 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।