हरे निशान में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 19 अंक मजबूत

0
826

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मिलेजुले संकेतों के बीच निवेशकों बनी सकारात्मक धारणा के बल पर भारतीय शेयर बाजार की कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को हरे निशान में शुरुआत हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 39244 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ 11,735 अंकों पर खुला। सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स 19 अंकों की तेजी के साथ 39,214 अंकों पर और निफ्टी 15 अंकों की तेजी के साथ 11,739 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सुजलॉन, जेएंडके बैंक, लक्ष्मी विलास, वक्रांगी, एचडीआईएल में तेजी का माहौल है। निफ्टी में हिंडाल्को, इंड्सइंड बैंक, यूपीएल, एलएंडटी, ब्रिटानिया में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हेक्सावेयर, इमामी लिमिटेड, आरकॉम, मदरसम इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस में मंदी का माहौल है। निफ्टी में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ. रेड्डीज लैब, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल में मंदी का माहौल है।