शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। फिल्म का एक और नया गाना ‘तेरा बन जाऊंगा’ रिलीज हुआ है। गाने में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स के इस रोमांटिक गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
इस गाने को तुलसी कुमार और अखिल सचदेवा ने आवाज दी है। इसका म्यूजिक अखिल सचदेवा ने दिया है। इस गाने को कुमार ने लिखा है। इसके पहले फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। जिसे भी फैन्स ने काफी पसंद किया था।
बता दें कि ‘कबीर सिंह’ तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है। फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहिद एक ड्रग अडिक्ट और शराबी डॉक्टर का किरदार निभाया है। यह फिल्म आने वाले 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।