वॉट्सऐप सबसे पॉप्युलर ऐप में है। दुनिया भर में हर दिन करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। हम सभी मेसेज, फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स वॉट्सऐप से भेजते हैं। हालांकि, वॉट्सऐप ग्रुप कई बार हमारी परेशानी बढ़ा देते हैं। कोई भी हमें वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर लेता है और फिर मेसेज, फोटो आने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
अगर आप भी ऐसे वॉट्सऐप ग्रुप्स से परेशान हैं तो हम बता रहे हैं कि कैसे आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप अपने वॉट्सऐप में कुछ सेटिंग्स कर लेते हैं तो कोई भी आपको ग्रुप्स में जोड़ नहीं पाएगा या आपकी मर्जी के हिसाब से लोग ग्रुप में ऐड कर पाएंगे।अब वॉट्सऐप की सेटिंग्स (Settings) में जाएं और वहां अकाउंट पर क्लिक करें।अकाउंट में पहुंचने के बाद प्रिवेसी पर जाएं।
प्रिवेसी में पहुंचने के बाद अब आप वहां दिए गए ग्रुप्स (Groups) पर क्लिक करें। जैसे ही आप ग्रुप्स (Groups) पर क्लिक करेंगे, वहां आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे।
ये ऑप्शन हैं Everyone, My contacts और Nobody।अब आपको यहां दिए गए 3 विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
अगर आप तीनों ऑप्शंस में से Nobody को चुनते हैं तो ग्रुप एडमिन को आपको किसी ग्रुप में जोड़ने के लिए प्राइवेट इनवाइट भेजना होगा।अगर आप उस ग्रुप में नहीं जुड़ना चाहते हैं तो ग्रुप एडमिन की तरफ से भेजे गए प्राइवेट मेसेज को नकार सकते हैं।