नई दिल्ली।अब तक आधार कार्ड को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए ही रीप्रिंट कराया जा सकता था, लेकिन अब आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी इसे दोबारा प्रिंट करा सकते हैं। हाल ही में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अपनी ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ सर्विस की जानकारी दी है, जिसके तहत अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा नहीं है या फिर बदल गया है तब भी आप आधार को दोबारा प्रिंट करा सकते हैं।
इतना ही नहीं, आप अपने रिश्तेदार या फिर किसी दोस्त के लिए भी आधार रीप्रिंट सर्विस के लिए ऑर्डर कर सकते हैं जिसके बाद उनके दिए गए पते पर उनका आधार भेज दिया जाएगा। जानें, इसका पूरा प्रोसेस…
- सबसे पहले www.uidai.gov.in या फिर resident.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर Order Aadhaar Reprint ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर या फिर 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर डालें।
- इसके बाद सिक्यॉरिटी कोड भरें।
- अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करें और यहां कोई दूसरा नंबर डालें जो आपके पास मौजूद हो।
- इसके बाद अब Send OTP पर क्लिक करें और आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करके वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
- अब आप चाहें तो अपने आधार कार्ड का एक बार फाइनल प्रिव्यू भी देख सकते हैं।
- प्रिव्यू देखने के बाद मेक पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके आधार रीप्रिंट का शुल्क जमा करें।
- पेमेंट के बाद रिसीट जेनरेट हो जाएगा जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) भी मिल जाएगा।
- वैसे तो 10-15 दिनों के भीतर आपको आपका आधार कार्ड मिल जाएगा, लेकिन फिर भी अगर आप चाहें तो अपने SRN नंबर के जरिए आधार कार्ड की डिलिवरी को ट्रैक कर सकते हैं।