बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 197 अंक उछलकर 39,799 पर खुला

0
808

नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों और केंद्र में नई सरकार द्वारा लिए गए लोकप्रिय फैसलों के बाद जून माह में पहली बार खुले शेयर बाजारों की तेज शुरुआत रही। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89 अंकों की तेजी के साथ 39,799 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,950 के पार खुला। सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 197 अंकों की तेजी के साथ 39,912 अंकों पर और निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 11,965 अकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में इंफो एज इंडिया लिमिटेड, सिम्फनी, अपोलो हॉस्पिटल, गोदरेज कॉरपोरेशन, स्पाइसजेट के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, आईओसी, भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मनपसंद बेवरेजेस, अरविन्दो फार्मा, आंध्रा बैंक, पीआई इंडस्ट्रीड लिमिटेड, वेंकी में मंदी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला में मंदी का माहौल है।