नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 : जानिए किसे मिला, कौन सा मंत्रालय

    0
    1128

    नई दिल्ली।पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी है। पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को इस बार रक्षा मंत्री बनाया गया है जबकि पहली बार केंद्र सरकार में शामिल अमित शाह को देश का नया गृह मंत्री बनाया गया है। नितिन गडकरी को एक बार फिर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। निर्मला सीतारमण अगली वित्त मंत्री होगी जबकि पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को देश का नया विदेश मंत्री बनाया गया है। आइए जानते हैं मोदी सरकार 2.0 में किसे मिला कौन सा मंत्रालय….

    कैबिनेट मंत्रियों का विभाग

    नामपार्टीमंत्रालय
    राजनाथ सिंहबीजेपीरक्षा मंत्री
    अमित शाहबीजेपीगृह मंत्री
    नितिन गडकरीबीजेपीसड़क परिवहन
    डी वी सदानंद गौड़ाबीजेपीरसायन एवं उर्वरक
    निर्मला सीतारमणबीजेपीवित्त
    राम विलास पासवानएलजेपीउपभोक्ता एवं खाद्य
    नरेंद्र सिंह तोमरबीजेपीकृषि एवं ग्रामीण विकास
    रवि शंकर प्रसादबीजेपीकानून एवं संचार
    हरसिमरत कौर बादलशिरोमणि अकाली दल (SAD)खाद्य प्रसंस्करण
    थावरचंद गहलोतबीजेपीसामाजिक न्याय
    डॉ. एस. जयशंकरपूर्व राजनयिकविदेश मंत्री
    रमेश पोखरियाल निशंकबीजेपीमानव संसाधन विकास
    अर्जुन मुंडाबीजेपीआदिवासी मामले
    स्मृति इरानीबीजेपीमहिला, बाल विकास एवं कपड़ा
    डॉ. हर्षवर्धनबीजेपीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान
    प्रकाश जावड़ेकरबीजेपीपर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण
    पीयूष गोयलबीजेपीरेलवे, वाणिज्य और उद्योग
    धर्मेंद्र प्रधानबीजेपीपेट्रोलियम, स्टील, नैचुरल गैस
    मुख्तार अब्बास नकवीबीजेपीअल्पसंख्यक मामले
    प्रहलाद जोशीबीजेपीसंसदीय कार्य, कोयला
    डॉ. महेंद्र नाथ पांडेबीजेपीस्किल डिवेलपमेंट
    अरविंद सावंतशिवसेना
    गिरिराज सिंहबीजेपी
    गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपी