जीप कंपस ट्रेलहॉक के डीटेल लॉन्च से पहले लीक

0
1058

नई दिल्ली। जीप कंपस ट्रेलहॉक जुलाई में भारत में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले इसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इन तस्वीरों से जीप कंपस ट्रेलहॉक के एक्सटीरियर और इंटीरियर के कुछ डीटेल भी सामने आ गए हैं।

एक्सटीरियर की बात करें, तो इस एसयूवी की ग्रिल पर और फॉगलैम्स पॉड के चारों ओर ब्लैक फिनिश है। ड्यूल-टोन बम्पर पर ब्लैक इंसर्ट्स के साथ रैक्टैगुलर एयरडैम है। एसयूवी के आउट साइड रियर व्यू मिरर और विंडो फ्रेम ब्लैक कलर में हैं।

बोनट पर ब्लैक डेकल दिया गया है। ट्रेलहॉक के इंटरनैशनल मॉडल की तरह भारत में आने वाली ट्रेलहॉक के फ्रंट में लाल रंग के टो-हुक नहीं हैं। हालांकि, एसयूवी के पीछे की तरफ लाल रंग का एक टो-हुक है। कंपस ट्रेलहॉक में ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज देखने को मिल सकते हैं।

जीप कंपस ट्रेलहाक का इंटीरियर रेड फिनिश के साथ ब्लैक कलर में होगा। सेंटर में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। गियर लीवर के सामने लो रेंज, डिफरेंशियल लॉक और हिल डिसेंट कंट्रोल के बटन लगे हैं। एसयूवी में 12 वोल्ट डीसी पावर आउटलेट, यूएसबी और एयूएक्स पोर्ट दिए गए हैं।

कंपस ट्रेलहॉक में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक स्टैंडर्ड कंपस से लिया गया है और यह ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप के लिए दिए गए स्विच के बगल में है। स्टैंडर्ड कंपस की तुलना में ट्रेलहॉक के मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले (MID) के ग्राफिक्स में हल्के बदलाव किए गए हैं।

इंजन: कंपस ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 171 bhp का पावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।