कोटा। एसआर पब्लिक स्कूल में लक्ष्य समर कैम्प 2019 का आगाज सोमवार को हुआ। विद्यालय के निदेशक अंकित राठी व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कैम्प का शुभारम्भ किया । यह ‘‘लक्ष्य समर कैम्प’’ 13 मई से 19 मई तक चलेगा । समर कैम्प के पहले दिन बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था।
बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, मन में कुछ नया सीखने की ललक और सकारात्मक सोच के साथ समर कैम्प के पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चे आए। विद्यालय में सुबह से ही बच्चे अपने माता-पिता के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उत्साहित नजर आ रहे थे ।
इस कैम्प में योगा, शूटिंग, फुटबॉल, तायोक्वांडो, तैराकी, स्केटिंग, बास्केट-बॉल, हैंड-बॉल, होर्स राइडिंग, अटल टिंकरिंग में आर्डिनो प्रोग्रामिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर मेंटीनेन्स व ऐनिमेशन, जुम्बा, ट्रेजर-हंट, कोंगो, सिंथेसाइजर, वोकल, ड्रम, टॉयट्रेन, डांस (हिप-हॉप, सेमीक्लासिकल, नुक्कड़-नाटक, नॉन फॉयर कुकिंग, ग्लास पेंटिग, ज्वैलरी मेकिंग, अरेबिक्स और पेपर आर्ट जैसे कोर्स संचालित कियेजारहेहैं ।
बच्चों में क्रिएटिविटी बढ़ाने और स्किल्स बढ़ाने के मकसद से इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । कोर्सेज भी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर ही चयनित किये गए हैं । इस कैम्प की खास बात यह है कि बच्चे एक साथ काफी कोर्स में भाग ले सकते हैं । बच्चों की क्लास के हिसाब से ग्रुप बनाए गए हैं।
इस कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों ने बताया कि इस कैम्प में आकर हमें मल्टीपल कोर्स सीखने का मौका मिल रहा है । लर्निंग बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। यह कोर्स आगे चलकर भी हमारे काम आएँगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बताया कि इस कैम्प का आयोजन बच्चों की रूचि व सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर किया गया है ।