नई दिल्ली। शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले दिन उठापटक का दौर जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 69.91 अंकों की गिरावट के साथ खुला था लेकिन 10 बजकर सात मिनट पर सेंसेक्स 74 अंकों की उछाल के साथ 37537 पर पहुंच गया।
वहीं 27 अंकों की गिरावट के साथ खुलने वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंकों की बढ़त के साथ 11292 पर खुला। दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI), टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और इंडियाबिल्स हाउसिंग के स्टॉक्स शामिल हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आईटी और एफएमसीजी के अतिरिक्त अन्य सभी सेक्टर्स लाल निशान के साथ खुले।