कोटा। जैन सोशल ग्रुप चम्बल सिटी द्वारा वार्षिक स्नेह मिलन समारोह बूंदी रोड स्थित रिसोर्ट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा, जेएसजी के भूतपूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर अनिल काला, मनीष जैन एवं रेसोर्ट के डायरेक्टर राजकुमार माहेश्वरी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
इस दौरान आयोजित संगीत संध्या में सदस्यों की ओर से प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अन्तर्गत 8 नये कपल जुड़े एवं इनका परिचय ग्रुप मे उपस्थित सभी सदस्यों से कराया गया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। विधायक संदीप शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जैन समाज के अलग अलग समूह सेवा कार्य में जुटे हैं।
इनके द्वारा अधिक से अधिक कार्य हाथ में लेने चाहिए।ै जिससे समाज का पिछड़ा तबका मुख्य धारा में आने में सक्षम होगा। जैन समाज व्यापार से जुड़ा है और सभी समाजों की प्रगति से ही व्यापार और काम धंधें बढते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश जैन, नीतू जैन, अमित-रुचि जैन, ग्रुप अध्यक्ष विकास पाट्नी, सचिव मुकेश दुगेरिया, कोषाध्यक्ष संजय जैन, सह्सचिव मनोज जैन, मनोज नागदा, नितिन जैन, ज्ञान जैन समेत कईं लोग मौजूद रहे।