32 MP फ्रंट कैमरे और बड़ी स्क्रीन के साथ Honor 20 Lite लॉन्च

0
997

नई दिल्ली। हुवावे की सब-ब्रैंड ऑनर 21 मई को होने वाले ग्रैंड इवेंट में नए Honor 20 स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। इस इवेंट से पहले ही कंपनी ने आज Honor 20 Lite लॉन्च कर दिया है। नया फोन ऑनर 10 लाइट का अपग्रेडेड वेरियंट है, जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अपग्रेडेड वेरियंट होने के बावजूद नए फोन के फीचर्स में कोई खास अंतर नहीं है।

मलेशिया में ऑनर 20 लाइट की कीमत RM 949 (करीब 15,900 रुपये) और यूके में GBP 249 (करीब 22,500 रुपये) रखी गई है। बात की जाए उपलब्धता की तो जहां मलयेशिया में इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है, वहीं यूके में 15 मई से इसकी सेल शुरू होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा, लेकिन फिलहाल इसकी लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फैंटम रेड, फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर में आने वाले इस फोन की भारत में कीमत 15,000 रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

Honor 20 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 20 लाइट में 6.21 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बात की जाए कैमरे की तो हुवावे 20 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगर लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले ऑनर 20 लाइट में 3,400mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में फेस अनलॉक सपॉर्ट, माइक्रो यूएसबी 2.0, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे ऑप्शन शामिल हैं।