Hyundai Venue: भारत की पहली कनेक्टेड कार, जानिए खासियत

0
1727

नई दिल्ली।पहली मेड-इन-इंडिया कनेक्टेड कार Hyundai Venue 21 मई को लॉन्च होने जा रही है। ह्यूंदै की इस सब-कॉम्पैक्ट SUV की प्री-बुकिंग 2 मई को शुरू हुई और पहले ही दिन इसकी 2,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं। इंडियन मार्केट में Hyundai Venue का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV300 जैसी कारों को होगा।

Hyundai Venue को मिले शानदार रिस्पॉन्स इशारा कर रहे हैं कि यह एसयूवी सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में अपना दबदबा बना सकती है। हम आपको बता रहे हैं Hyundai Venue की 5 खास बातें।

BMW 7 सीरीज जैसी कार वाले फीचर
Hyundai Venue 33 नए फीचर्स के साथ पहली मेड-इन इंडिया कनेक्टेड कार होगी। 33 में से 10 फीचर खासतौर से भारत के लिए डिवेलप किए गए हैं। इनमें से कुछ फीचर इतने एडवांस्ड हैं कि ये केवल BMW7 सीरीज जैसी कार में मिलते हैं।

स्मार्टफोन से कंट्रोल होंगे कनेक्टेड फीचर
Hyundai Venue के 33 कनेक्टेड फीचर तक वीइकल के ह्यूमन मशीन इंटरफेस या स्मार्टफोन ऐप के जरिए पहुंच बनाई जा सकेगी। खासतौर से भारत के लिए तैयार किए गए फीचर में ड्राइविंग इंफॉर्मेशन/बिहेवियर, डेस्टिनेशन शेयरिंग, रियल टाइम वीइकल ट्रैकिंग, वीइकल लोकेशन शेयरिंग, जियो-फेंस अलर्ट, स्पीड अलर्ट, टाइम फेंसिंग अलर्ट, वालेट अलर्ट, आइडल अलर्ट और वॉइस रिकॉग्निशन शामिल हैं।

Blue Link टेक्नॉलजी का इस्तेमाल
ह्यूंदै की Venue को भारत में ही बनाया जाएगा। Venue नई Hyundai Blue Link टेक्नॉलजी के साथ कई वीइकल मैनेजमेंट रिलेशनशिप सर्विस ऑफर करेगी। यह टेक्नॉलजी सुरक्षित और एंटरटेनिंग केबिन एक्सपीरियंस के साथ यूजर्स को क्वॉलिटी टाइम बिताने में मदद करेगी।

3 साल के लिए फ्री में ब्लू लिंक टेक्नॉलजी
अभी तक कनेक्टेड फीचर्स ग्लोबल मार्केट्स में केवल प्रीमियम या लग्जरी वीइकल्स में आते रहे हैं, इनमें से कुछ गाड़ियां अब भारत में भी उपलब्ध हैं। ह्यूंदै अब पहली बार भारत में वेन्यू (Venue) के लॉन्च के साथ मास मार्केट कार में यह टेक्नॉलजी ला रही है।

Hyundai Venue में ब्लू लिंक सिस्टम में एक इन-बिल्ट डिवाइस है, जो कि वोडाफोन-आइडिया eSIM और ग्लोबल AI कंपनी के क्लाउड बेस्ड वॉइस रिकॉग्निशन प्लैटफॉर्म से पावर्ड है। ह्यूंदै अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट के ओनर को ब्लू लिंक टेक्नॉलजी पहले तीन साल के लिए फ्री में ऑफर करेगी। इसके बाद यह सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल के तौर पर ऑफर की जाएगी।

इतनी हो सकती है कीमत
ह्यूंदै Venue की एक्स-शोरूम कीमत 8-12 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में तीन इंजन (काप्पा 1.0 लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीट डीजल) होंगे। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होंगे। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स होंगे। दूसरे सेफ्टी फीचर में EBD के साथ ABS शामिल है। साथ ही, इसमें स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) और वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट सिस्टम शामिल हैं।