बिकवाली से 324 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 11,641 पर बंद

0
1120

नई दिल्ली। दिनभर हरे निशान में कारोबार के बाद निवेशकों की ओर से अंतिम समय में मुनाफावसूली के कारण की गई बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 39 हजार अंकों के स्तर से लुढ़ककर 38,730 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 84 अंकों की गिरावट के साथ 11,641 अंकों पर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
गुरुवार को दिन के कारोबार की शुरुआत के बाद निवेशकों ने सकारात्मक रूख अपनाया और बाजार हरे निशान में कारोबार करता दिखा। दोपहर 1.20 बाद निवेशकों में छाई मुनाफावसूली से बाजार लाल निशान में आ गया और कारोबार के अंत में यह 323 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स में दिनभर के कारोबार में 39,257 इसका उच्चतम और 38,672 निम्नतम स्तर रहा। सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों समेत अधिकांश प्रमुख सेक्टरों में गिरावट रही। बैंकिंग और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा क्रमश: 342 अंक और 217 अंकों की गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 39 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड 6.49 फीसजी, वक्रांगी 6.34 फीसदी, ओरियंट सीमेंट लिमिटेड 5.83 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 5.14 फीसदी, स्पाइसजेट 4.83 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट 5.57 फीसदी, बीपीसीएल 3.75 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.54 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 3.19 फीसदी, ओएनजीसी 2.81 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में भारती इंफ्राटेल 8.34 फीसदी, टाटा स्टील 6.89 फीसदी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड 5.13 फीसदी, आरकॉम 4.74 फीसदी, जागरण प्रकाशन लिमिटेड 4.20 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में टाटा मोटर्स 3.19 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.84 फीसदी, मारुति 0.77 फीसदी, कोल इंडिया 0.59 फीसदी, सिप्ला 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।