बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 80 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,600 से नीचे

0
842

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपए की चाल के कारण निवेशकों में छाई मुनाफावसूली के कारण भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सुबह हरे निशान में शुरुआत के बाद शेयर बाजार दिन भर बढ़त में रहे लेकिन कारोबार के अंत में छाई बिकवाली के कारण लाल निशान में बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट के साथ 38,564 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ 11,575 अंकों पर बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में जेट एयरवेज में 9.90 फीसदी, Tube इंवेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड में 6.47 फीसदी, रिलायंस कैपिटल में 6.13 फीसदी, सुजलॉन में 5.45 फीसदी, ग्रुह फाइनेंस में 5.34 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। सेंसेक्स में ओएनजीसी 4.50 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 3.20 फीसदी, सनफार्मा 2.97 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.53 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.43 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये रहे टॉप लूजर
सेंसेक्स में टाटा स्टील 9.61 फीसदी, Aegis लॉजिस्टिक्स 8.49 फीसदी, इन्फीबीम 8.21 फीसदी, आरकॉम 4.78 फीसदी, एचईजी 4.27 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में मारुती 3.55 फीसदी, यस बैंक 3.08 फीसदी, टाटा स्टील 2.11 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 1.96 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।