GST: 250 करोड़ की मुनाफाखोरी में फंसी अमेरिकी कंपनियां, नहीं दिया छूट का लाभ

0
1788

नई दिल्ली। भारत में कारोबार करने वाली अमेरिकी एफएमसीजी कंपनी पीएंडजी (P&G) इंडिया 250 करोड़ की मुनाफाखोरी में फंस गई है। वस्तु एवं सेवा कर (GST) की मुनाफाखोरी जांच विंग ने कंपनी को उपभोक्ताओं को जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचाने का दोषी पाया गया है।

जीएसटी की स्थायी समिति पास दर्ज शिकायतों के आधार पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एंटी प्रॉफिटेयरिंग (DGAP) ने P&G के खिलाफ जांच शुरू की थी। DGAP ने 15 नवंबर 2017 से पहले और बाद की कीमतों की जांच की तो पाया कि कंपनी ने अपने कई उत्पादों की कीमतों में कमी नहीं की है जबकि उन उत्पादों पर कर की दर 28 फीसदी के बजाए 18 फीसदी हो गई थी।

एक अधिकारी के अनुसार, DGAP ने अपनी जांच में पीएंडजी को 250 करोड़ रुपए की मुनाफाखोरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी के अनुसार, अब इस मामले में कंपनी का पक्ष सुनने के बाद राष्ट्रीय एंटी मुनाफाखोरी प्राधिकरण अपना फैसला करेगा।