कोटा। शहर में अब रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर चालक का लाइसेंस सस्पेंड होगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस अभियान के तहत बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने प्रादेशिक परिवहन विभाग कोटा को ऐसे 345 वाहनचालकों के लाइसेंस निलम्बन के लिए पत्र लिखा है।
ट्रैफिक उपाधीक्षक नारायणलाल विश्नोई ने बताया कि शहर में नवम्बर 2018 से मार्च 2019 तक गलत साइड वाहन चलाते पकड़े गए 345 वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए आरटीओ कोटा को पत्र लिखा था।
विश्नोई ने बताया कि जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक में गलत दिशा (रोंग साइड) में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात तय हुई थी। उसकी पालना के लिए गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई जारी रहेगी।