कोटा| लहसुन का सही दाम नहीं मिलने से किसान बर्बाद हो रहा है। इससे परेशान एक किसान बुधवार सुबह एनएच 27 की बोरखंडी स्लिपलेन के किनारे एक ट्रॉली में भरा करीब 20 क्विंटल लहसुन फेंक गया। जानकारी होते ही आसपास की बस्ती के लोग दो घंटे में सारा लहसुन कट्टों में भरकर ले गए।
प्रत्यक्षदर्शी परमानंद कमाल मामू ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे एक किसान ट्रैक्टर लेकर धाकड़खेड़ी की ओर से आया। उसने ट्रॉली में भरा लहसुन खाली कर दिया। ज्ञातव्य है कि इन दिनों लहसुन की मांग नहीं होने से दाम २० रुपये किलो के आसपास आ गए। सर्कार की ओर से बाजार हस्तक्षेप योजना में ३४ रुपये किलो खरीदने की घोषणा की गई है। किन्तु वहां भी किसान नहीं पहुंच रहे हैं।