OnePlus 7 स्मार्टफोन 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आएगा

0
1197

नई दिल्ली। नए OnePlus स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही इससे जुड़े लीक्स ऑनलाइन सामने आते दिख रहे हैं। अब अपकमिंग OnePlus 7 से जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आएगा। CNMO की मानें तो इस फोन से नए केस रेंडर्स ऑनलाइन सामने आए हैं और उनमें साफ तौर पर फोन के टॉप और बॉटम पैनल पर दो होल्स नजर आ रहे हैं। इनमें से बॉटम पैनल पर बना होल हेडफोन जैक के लिए हो सकता है ऐसा माना जा रहा है।

बॉटम प्लेसमेंट वाला यह होल स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के बीच में दिया गया है। इससे पहले OnePlus 6T में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया था। ऐसा लगता है कि कंपनी नई डिवाइसेज में इस जैक को वापस ला रही है और संभव है कि पिछले डिवाइस से यूनिवर्सल ऑडियो जैक हटाना उनके पक्ष में नहीं रहा। इससे पहले SlashLeaks पर सामने आईं लीक्ड तस्वीरों में OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro फोन का फ्रंट डिजाइन दिखा था।

ट्विटर पर सामने आईं इस फोन की लीक फोटोज से कुछ स्पेसिफिकेशंस भी पता चले हैं। इसमें फुल डिस्प्ले फ्रंट पैनल दिए जाने की वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि वनप्लस 7 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। फोन में दिए गए पावर ऑन और होम इंटरफेस इस बात को कन्फर्म कर रहे हैं कि यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। प्रोसेसर की अगर बात करें तो कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है वह इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देने वाली है।

कहा जा रहा है कि वनप्लस 7 एक 5G स्मार्टफोन होगा या फिर कंपनी इस फोन को 5G वेरियंट ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि वनप्लस ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह साल 2019 में 5G नेटवर्क सपॉर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के बारे में सोच रही है।