नई दिल्ली। सैमसंग अपनी गैलेक्सी ए सीरीज के अगले बजट स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और बहुत जल्द इसे भारत में लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज में गैलेक्सी ए10, 20, 30 और 50 के लॉन्च के बाद सैमसंग का अगला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए40 होगा। इसी सीरीज के दो और स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए70 और गैलेक्सी ए80 के लॉन्च की भी उम्मीद है। फिलहाल गैलेक्सी ए80 के इंडिया लॉन्च से पहले बजट सेगमेंट वाले गैलेक्सी ए40 के डीटेल्स सामने आए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए40 में 1080×2280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.9 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी यू SUPER AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में सैमसंग द्वारा डिवेलप किया गया Exynos 7885 प्रोसेसर मौजूद है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ओएस की जहां तक बात है तो सैमसंग गैलेक्सी ए40 ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Samsung One UI पर चलता है। फोन में ड्यूल सिम के साथ ही ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फटॉग्रफी के इसके बैक में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,100 mAh की बैटरी दी गई है।
बता दें, सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन फिलहाल में युरोप में लॉन्च हो चुका है। सैमसंग गैलेक्सी ए40 तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, वाइट और ऑरेंज में पेश किया गया है। फोन की कीमत लगभग 249 युरो है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 19,520 रुपये है। भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में सैमसंग की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, Samsung Galaxy A80 कंपनी का स्लाइडर मैकेनिजम और रोटेटिंग कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन है और थाईलैंड में लॉन्च हो चुका है। सैमसंग गैलेक्सी A80 में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। बिना नॉच के आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी घोषणा क्वालकॉम ने हाल ही में की थी। एक तरह से देखा जाए तो 730G चिप के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
ड्यूल सिम कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 3700mAh बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह पहला फोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी A80 में ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/2.0 के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर और एक ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के डिस्प्ले पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। ब्लैक, गोल्ड और वाइट कलर में आने वाले इस फोन में फेस अनलॉक सपॉर्ट नहीं है। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।