महिला पुलिस अफसर एवं दो दलाल रिश्वत लेते पकड़े

0
2162

कोटा। जवाहर नगर थाना में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर सुगना वर्मा व दो दलाल डॉ राकेश कुमार एवं आकाश राठोड को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। रिश्वत की यह राशि परिवादी से उसके रिश्तेदारों जमीन के मुकदमे में से नाम हटाने की एवज में मांगी गई थी। 20 हजार रुपये की रिश्वत की राशि सत्यापन के समय ली गई। कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट की ट्रैप कार्रवाई में उप निरीक्षक सुगना वर्मा समेत दोनों दलाल को धर दबोचा।

एसीबी टीम ने बताया कि परिवादी मुकेश अरोड़ा मुकेश ने शिकायत दर्ज करवाई थी की मुकेश की तलाकशुदा पत्नी मीनाक्षी जैन ने जमीन विवाद का मुकदमा जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाया था जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक सुगना वर्मा कर रही थी। जिन्होंने परिवादी को उसके परिवार को कैसे निकालने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की । परिवादी ने 20 हज़ार 10 अप्रैल को दे दिए एवं बाकी पैसे बाद में देने की बात कही।

जिस का सत्यापन 10 अप्रैल को ही कराया गया जिसमें सुगना उप निरीक्षक ने 11 अप्रैल को बाकी पैसे सुधा हॉस्पिटल के पास उसके परिचित राकेश कुमार महावर को देने के लिए कहा जिसने रिश्वत राशि 30,000 प्राप्त कर अपने साथी आकाश राठौर को दिलवाए । रिश्वत लेते दलाल राकेश कुमार वह आकाश राठौर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।