नई दिल्ली। 1 जुलाई से गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होने के बाद आप और हम दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टैक्स देने लगेंगे। भारत में जीएसटी काउंसिल ने पांच दरें तय की हैं जो कि 0 से लेकर के 28 फीसदी तक हैं। इसमें 28 फीसदी की दर सबसे ज्यादा है।
भारत में टैक्स स्लैब 0, 5, 12,18 और 28 फीसदी तय की है। भारत ने कनाडा में लागू जीएसटी को अपना रोल मॉडल बनाकर के टैक्स लागू किया है, जिसका टैक्स रेट सबसे कम है। विश्व के कई देश जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, जॉर्डन, मोरक्को, न्यूजीलैंड, सिंगापुर आदि में भी वस्तुओं पर जीएसटी वसूला जाता है, लेकिन यह दर भारत के मुकाबले काफी कम है।
कई देशों में यह 5 से लेकर के 20 फीसदी के बीच है। खास बात यह है भारत एकमात्र ऐसा देश पूरे विश्व में हो जाएगा जिसने जीएसटी में कई सारे स्लैब रखें हैं। अन्य देशों में ज्यादातर गुड्स एंड सर्विसेज पर एक टैक्स वसूला जाता है।
ये है प्रमुख देशों में टैक्स की दर
LEN-DEN NEWS बता रहा है प्रमुख देश और उनमें लगने वाली टैक्स की दर
देश टैक्स दर (फीसदी में)
ऑस्ट्रेलिया 10
ऑस्ट्रिया 20
बेल्जियम 21
कनाडा 05
डेनमार्क 25
फ्रांस 20
जर्मनी 19
हंगरी 27
इंडोनेशिया 10
इजरायल 17
इटली 22
केन्या 16
मलयेशिया 06
मॉरिशस 15
मेक्सिको 16