नई दिल्ली। अप्रैल के वायदा कारोबार में तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेज शुरुआत रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169 अंकों की तेजी के साथ 38,719 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 49 अंकों की तेजी के साथ 11,619 अंकों पर खुला।
सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स बढ़त खोते हुए 91 अंकों की तेजी के साथ 38,637 अंकों पर और निफ्टी 43 अंकों की तेजी के साथ 11,613 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स ने करीब 15 मिनटों के कारोबार में 100 अंकों की बढ़त खो दी है।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में वोडाफोन-आईडिया, वेबको इंडिया, टाटा मेटलिक्स लिमिटेड, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड और वीबीएल में तेजी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईओसी, वीईडीएल, एनटीपीसी और हिंडाल्को में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में एसबीआई लाइफ, आरकॉम, बजाज होल्डिंग, ईरिस और शारदा कॉरपोरेशन में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंड्सइंड बैंक, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, जी एंटरटेनमेंट और कोल इंडिया में मंदी का माहौल है।