Loksabha Election: हेमा मालिनी ने घोषित की 250 करोड़ की संपत्ति

0
810

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने करीब 249 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसमें उनके पास करीब 114 करोड़ रुपये और पति धर्मेंद्र के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 2014 में हेमा ने करीब 178 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। इसमें उनके पति धर्मेंद्र की भी संपत्ति शामिल थी। तब हेमा ने कुल 57 करोड़ 99 लाख 34 हजार 440 रुपये की संपत्ति बताई थी।

धर्मेंद्र के पास कुल एक अरब छह करोड़ 55 लाख 25 हजार रुपये की संपत्ति थी। पांच वर्षों में हेमा के पास करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ गई है। वर्तमान में हेमा मालिनी के पास पांच लाख 61 हजार 800 रुपये व धर्मेंद्र के पास 32 लाख पचास हजार 21 रुपये नकद हैं।

हेमा के पास बैंक में एक करोड़ 46 लाख 44 हजार 83 और अन्य वित्तीय संस्थाओं में दो करोड़ 16 लाख 16 हजार 665 रुपये हैं। हेमा के पास करीब पांच करोड़, छह लाख 92 हजार 237 रुपये के शेयर हैं। हेमा ने सात करोड़ 87 लाख 32 हजार 935 रुपये कर्जा दे रखा है।

हेमा पर एक करोड़, एक लाख सात हजार 962 रुपये मूल्य की कारें हैं। वहीं दो करोड़ 71 लाख 92 हजार 811 रुपये के गहने भी हैं। हेमा पर करीब एक अरब एक करोड़ 11 लाख 95 हजार 700 रुपये और धर्मेंद्र के पास एक अरब 23 करोड़ 85 लाख 12 हजार 86 रुपये मूल्य के बंगले व अन्य संपत्तियां हैं। इसके अलावा हेमा पर पांच करोड़ 75 लाख 35 हजार, 710 रुपये का और धर्मेंद्र पर सात करोड़ 37 लाख 52 हजार 352 रुपये का कर्जा है।