नयी दिल्ली। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 40 रुपये की तेजी के साथ 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। विदेशों से नरमी के संकेतों के बावजूद मौजूदा स्तर पर छिटपुट सौदों के समर्थन से सोना 32,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले स्तर पर स्थिर बना रहा।
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग का समर्थन होने से चांदी में तेजी रही। ‘होली’ पर्व के अवसर पर बृहस्पतिवार को स्थानीय सर्राफा बाजार बंद रहेंगे। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना 0.20 प्रतिशत की हानि के साथ 1,304.27 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.40 डॉलर प्रति औंस रह गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी हाजिर 40 रुपये की तेजी के साथ 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 95 रुपये की तेजी के साथ 38,126 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा तथा बिकवाल 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बने रहे।
दूसरी ओर सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव क्रमश: 32,970 रुपये और 32,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने रहे। मंगलवार को सोने में 140 रुपये की तेजी आई थी। इसके अलावा आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे।